Education

नियुक्ति पत्र मिलने के बाद बीएससी कार्यालय पहुंचे शिक्षकों ने किया जमकर हंगामा, जॉइनिंग की मांग

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो -: 12460 शिक्षक भर्ती के दूसरी काउंसलिंग में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर जॉइनिंग लेने पहुंचे 187 शिक्षक अभ्यर्थियों ने जम कर हंगामा किया। दरअसल शिक्षक अभ्यर्थी सोमवार की दोपहर में डायट कार्यालय से नियुक्ति पत्र लेकर स्वास्थ्य परीक्षण कराते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर जॉइनिंग करने पहुंचे थे कि तभी सुप्रीम कोर्ट द्वारा संबंधित भर्ती पर स्थगन आदेश जारी कर दिया। जिसके बाद विभाग ने उन्हें ज्वाइन कराने से इंकार कर दिया और शिक्षक अभ्यर्थी आग बबूला हो गए। शिक्षक अभ्यर्थियो का आरोप था कि विभाग ने जान बूझ कर उन्हें ज्वाइन कराने में देरी की है। शिक्षकों ने आरोप लगाया कि 5 जनवरी को काउंसलिंग के बाद विभाग को नियम से 6 जनवरी को नियुक्ति पत्र दे देना चाहिए था लेकिन 6 जनवरी तो दूर विभाग की ओर से अभ्यर्थियों को 7 जनवरी को भी नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया। इतना ही नहीं 8 जनवरी को जो नियुक्ति पत्र उन्हें दिया गया उस पर 7 जनवरी की ही तिथि अंकित है। जब की यह नियुक्ति पत्र आठ जनवरी की दोपहर में सभी को उपलब्ध कराया गया है। जिसके कारण शिक्षकों को ज्वाइन करने में समस्या आ रही है।  हंगामें के बाद मौके पर पहुंचे सदर एसडीएम दिनेश कुमार मिश्रा के काफी समझने के बाद अभ्यर्थी शांत हुए और सभी को बीएसए ऑफिस में एक रजिस्टर पर हस्ताक्षर कराया गया। जिसके बाद सब लोग अपने अपने घरों को लौट गए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रवण गुप्ता ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट में संबंधित भर्ती को लेकर स्थगन आदेश जारी होने के कारण ज्वाइन करने से उच्च अधिकारियों ने रोक लगाई थी। जिसके क्रम में सभी को हस्ताक्षर करा लिया गया है। मामले को शांत कर दिया गया है। शासन का जैसा निर्देश होगा उसी क्रम में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : Maharajganj : फर्जी दस्तावेजों से नौकरी करने वाला शिक्षक बर्खास्त